भ्रष्टाचार है - तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करना, कानून की अवहेलना, योग्यता के मुकाबले निजी पसंद को तरजीह देना, रिश्वत लेना, कामचोरी, अपने कर्तव्य का पालन न करना, सरकार में आज कल यही हो रहा है. बेशर्मी भी शर्मसार हो गई है अब तो.

Monday, September 28, 2009

रावण के चेहरे में दिखता है उन्हें अपना चेहरा

नेता जी बहुत परेशान थे,
शहर की रामलीला ने,
मुख्य अतिथि बनाया था उन्हें,
उन्हें वाण चलाना था,
रावण को जलाना था,
हमने उन्हें वधाई दी,
वह और परेशान हो गए,
हमने पूछा तो अकेले में ले गए,
बोले रावण की तरफ देखो,
हमने रावण की तरफ देखा,
बोले रावण का चेहरा देखो,
हमने रावण का चेहरा देखा,
क्या दिखाई दिया, उन्होंने पूछा,
डराबना, बुराई का मूर्त रूप,
वह और परेशान हो गए,
उदास स्वर में बोले,
रावण के चेहरे में दिखता है मुझे,
मेरा अपना चेहरा,
यह कहते हैं जलाना है उसे,
कैसे जला दूं खुद को?
मैंने फिर से देखा और डर गया,
चुपके से खिसक लिया,
बाद में पता चला,
नेताजी की तबियत ख़राब हो गई,
अस्पताल में भरती हो गए,
बच गए रावण को जलाने से,
आत्मह्त्या करने से.

Saturday, September 26, 2009

सोच रहा हूँ राष्ट्रपति बन जाऊं

कल अखवार पढ़ कर,
फिर मन में आया,
क्यों न राष्ट्रपति बन जाऊं?
एक बार पहले भी आया था मन में,
जब हाईवे टोल पर एक बोर्ड पढ़ा था,
राष्ट्रपति की कार को टोल नहीं देना,
राष्ट्रपति बने और फुर्र से निकल गए,
वर्ना खड़े रहो लाइन में और पैसा भी दो,
अब एक और पर्क मिला राष्ट्रपति को,
बेटे को एम्एलए का टिकट मिलेगा,
चिंता ख़त्म,
बेटा कैसा भी योग्य या अयोग्य हो,
नौकरी पक्की,
और कोई ऐसी बैसी नौकरी नहीं,
मरने तक रिटायरमेंट नहीं,
मजे ही मजे,
न कोई काम न धाम,
काम करो तो फायदा,
न करो तो फायदा,
दोनों हाथों में लड्डू,
क्या ख्याल है भाइयों,
बन जाऊं राष्ट्रपति?

Wednesday, September 23, 2009

'भोंदू', 'पागल', बेबकूफ'

भारतीय पत्नी समाज के लिए यह एक आनद विभोर कर देने वाली खबर है. आप अपने पति को 'भोंदू', 'पागल', बेबकूफ' कह सकती हैं, और कोई आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता. अगर आपका पति कम शिक्षित है तब आप उसका जितना चाहे मजाक उड़ा सकती हैं. बॉम्बे हाई कोर्ट की एक डिवीजन बेंच ने आपको यह अधिकार दिया है. जिन पत्नियों ने अभी तक इस परम आनंद का अनुभव नहीं किया है वह तुंरत इस अधिकार का प्रयोग करना शुरू कर दें.

वधाई हो.

Sunday, September 20, 2009

आओ खर्चा बचाएँ

शर्मा जी बहुत खुश थे,
केटल क्लास में सफ़र करके,
सरकार खर्चा बचा रही है,
वर्मा जी नाराज थे,
सरकार खर्चा नहीं बचा रही,
आम आदमी का मजाक उड़ा रही है,
कितने दिन चलेगा यह नाटक?
खर्चा बचाने का.

वर्मा जी बोले,
अखवार भरे हैं,
सरकारी विज्ञापनों से,
विज्ञापन भरे हैं फोटो से,
राजनीतिबाजों के,
किसका पैसा है यह?
क्यों नहीं होती इस में,
खर्चा बचाने की मुहिम?

हाँ भाई, शर्मा जी बोले,
खुले आम हो रही है चमचागिरी,
हर विज्ञापन में मेडम की फोटो,
मेडम पार्टी में हैं, सरकार में नहीं,
पैसा जनता का है, पार्टी का नहीं,
यह मजाक सिर्फ जनता से नहीं,
कानून के साथ भी है.

Tuesday, September 15, 2009

गर्व की बात है या शर्म की ?


कितनी अजीब बात है कि आज कल अखवार ऐसी प्रतियोगिताएं करवाते हैं जिन में आपने यह वोट देना होता है कि कौन सी लड़की गर्म है और कौन सी नहीं. अखवार के अनुसार यह उस लडकी और उस के कालिज के लिए गर्व की बात होगी. कोई ज्यादा पुरानी बात नहीं, अगर कोई लड़का किसी लडकी को 'क्या माल है' कह देता था तो झगडा होने की पूरी सम्भावना रहती थी. पर आज कल क्या कहते हैं, ज़माना बदल गया है. औरतें इस बात पर गर्व अनुभव करती हैं कि मर्द उन्हें 'गर्म' की संज्ञा देते हैं. सोशल वेबसाइट्स पर अगर कोई लड़का किसी लडकी की फोटो पर यह कमेन्ट कर दे कि वह 'हॉट' है तो जवाब में वह लड़की 'थैंक्स' कहती है.

आगे क्या होगा, जरा सोचिये? लड़का लडकी के घर आया और उस के पिता से कहा कि आपकी लड़की बहुत 'हॉट' है इस लिए मैं उसे डेट पर ले जाने आया हूँ. लडकी के पिता का सीना चौडा हो गया. लगा जिन्दगी धन्य हो गई. गर्व से मुस्कुराते हुए कहा 'थैंक्स', 'हाँ हाँ ले जाओ'. फिर बेटी की और गर्व से देखा और कहा, 'जाओ बेटी, आज तुमने समाज में मेरा सर गर्व से ऊंचा कर दिया'.
Get your website at top in all search engines
Contact Rajat Gupta at
9810213037, or
Go to his site

For free advice on management systems - ISO 9001, ISO 14001, OHSAS 18001, ISO 22000, SA 8000 etc.
Contact S. C. Gupta at 9810073862
e-mail to qmsservices@gmail.com
Visit http://qmsservices.blogspot.com