कल से शर्माजी चुप हैं,
कोई शिकायत नहीं कर रहे,
वर्माजी से रहा नहीं गया,
क्या हुआ शर्माजी?
पूरा दिन पूरी रात बीत गयी,
किसी से कोई शिकायत नहीं,
शर्माजी ने गहरी सांस ली,
आदत डाल रहा हूँ,
शिकायत न करने की,
जेल और जुर्माना,
दोनों हो सकते हैं,
सरकारी लोकपाल आ रहा है,
शिकायत करने वालों के खिलाफ.