दो दोस्त जंगल में जा रहे थे.
अचानक सामने से भालू आ गया.
एक दोस्त तुंरत स्पोर्ट्स शूज पहनने लगा.
दूसरे दोस्त ने पुछा, 'स्पोर्ट्स शूज क्यों पहन रहे हो? तुम भालू से तेज नहीं भाग सकते?'
पहला दोस्त बोला, 'भालू से नहीं, तुमसे तेज भागना है'.
जब वह किसी बिजनिस में सफल नहीं हुए तब उन्होंने राजनीति का बिजनिस शुरू किया. ख़ुद कांग्रेस में, पत्नी बीजेपी में, बेटा एसपी में, बेटी बीएसपी में, बेटे की बहू सीपीएम में. किसी ने पूछा तो बोले, ;देखें, इस बार बिजनिस सफल कैसे नहीं होता?'
पाकिस्तान के प्रधान मंत्री ने फरमाया, 'अजमल कसाब नहीं, पंतुले हमारा आदमी है'.
एक आतंकवादी ने दूसरे आतंकवादी से पूछा, 'यार, यह देवघोदा और मुजराल कौन हैं और उन्हें हमसे क्या खतरा है?'
'पता नहीं यार, पर तुम क्यों पूछ रहे हो?' दूसरा आतंकवादी बोला.
'यार, भारत में एसपीजी उनकी सुरक्षा करती है', पहला आतंकवादी ठोडी खुजाता हुआ बोला.
'भारत में नरबली चढ़ाना अपराध है', मास्टरजी ने क्लास में बताया.
एक छात्र बोला, 'अगर यह सही है तो एक एम्एलऐ ने मुख्यमंत्री छायावती के जन्मदिन पर एक इंजिनीयर की बलि क्यों चढ़ाई?'
एक कांग्रेसी ने फरमाया, 'पिदम्बरम महान हैं, उन्होंने एनएसजी के चार हब बना दिए हैं, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई में. अब आतंकी हमले में एनएसजी तुंरत पहुँच जायेंगे'.
दूसरा कांग्रेसी बोला, 'इसी पिदम्बरम ने, जब वित्त मंत्री था एनएसजी की यह मांग खारिज कर दी थी'.
तीसरा कांग्रेसी बोला, 'अबे धीरे से बोल, किसी ने सुन लिया तो मुफ्त में मारा जायेगा. तू कोई मुसलमान नहीं है जो पंतुले की तरह बच जायेगा'.
4 comments:
ये बात बहुत सही कही आपने.. राजनिति का बिजनेस.. :D
देवघोदा वाला बहुत खूब रहा ! असलियत भी है !
खुब भीगो भीगो के मारे आप ने भी इस काग्रेस कॊ इराकी जुते अपनी बातो से.
धन्यवाद
Jokes or reality?
It is really like sacrificing a human on a leader's birthday.
Post a Comment